Ajit Pawar: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को डेंगू से पीड़ित हैं. एनसीपी अजित गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि अजित पवार डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उन्हें डॉक्टरों ने आराम करने की फिलहाल सलाह दी है.
आपको बता दें कि अजित पवार के सार्वजनिक कार्यक्रमों से पिछले कुछ दिनों से दूरी पर मीडिया में अटकलों का बाजार गर्म है.
इसको देखते हुए प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि ‘‘अजित पवार अपनी सार्वजनिक सेवा जिम्मेदारियों के प्रति प्रतिबद्ध हैं। एक बार जब वह स्वस्थ हो जाएंगे तो वह अपने सार्वजनिक कर्तव्यों को जारी रखने के लिए पूरी शक्ति के साथ लौटेंगे’’
Kerala blasts: धमाके की जिम्मेदारी लेते हुए एक व्यक्ति ने किया आत्मसमर्पण- केरल पुलिस