मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) से एक अजब तरह का मामला सामने आया है. यहां रतलाम (Ratlam) जिले के रहने वाले एक शख्स ने शिवराज सरकार (MP Government) से 10 हजार 6 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है. दरअसल ये शख्स पूरे 666 दिन रेप के झूठे आरोप में जेल में बंद रहा. शख्स का नाम कांतिलाल (Kantilal) है और उनसे अपने दो साल के नुकसान की भरपाई की मांग की है.
कांतिलाल ने कारोबार को हुए नुकसान, साख को पहुंची चोट, मानसिक और शारिरिक कष्ट, पारिवारिक नुकसान के लिए 1-1 करोड़ रुपये मांगे हैं, जबकि 10 हजार करोड़ इसलिए मांगे हैं कि वो इस दौरान सेक्स (SEX) का आनंद नहीं ले सका. कांतिलाल के मुताबिक वो भागवान की ओर से मानव को दिए उपहार यानि 'सेक्स' से वंचित रहा.
यहां भी क्लिक करें: Delhi Police: नशे में ASI ने मारी PCR वैन समेत 6 गाड़ियों को टक्कर, 4 घायल