मुंबई (Mumbai) से हैरान करने देने वाली घटना सामने आई है. यहां मुंबई पुलिस ने एक 16 साल की नाबालिग लड़की (Minor Girl) को उसके परिवार से नौ साल बाद मिलवाया, दरअसल पूजा गौड़ (Puja Gaur) नाम की एक नाबालिग लड़की को उसके घर के पास से साल 2013 में अपहरण (Kidnapped) कर लिया गया था. तब से मुंबई पुलिस (Mumbai Police) इस लड़की की तलाश कर रही थी, हालांकि पुलिस को कमयाबी 9 साल बाद मिली.
मुंबई पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया की इस मामले में अपहरणकर्ता 50 साल का हैरी डिसूजा (Harry D'souza) नाम का शख्स है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद 10 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक 22 जनवरी 2013 को छात्रा स्कूल से अंधेरी के गिल्बर्ट हिल स्थित अपने घर के लिए निकली थी लेकिन नहीं पहुंची. घरवालों ने हर तरफ पूजा की तलाश की और फिर बाद में पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा.
कैसे मिली नाबालिग लड़की?
डीएन नगर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मिलिंद कुर्डे ने बताया कि हमें जानकारी मिली कि एक नाबालिग लड़की अंधेरी के नेहरू नगर स्लम में रहती है. शक होने पर पुलिस वहां गई और पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान डिसूजा ने बताया कि उसके घर में रहने वाली दो लड़कियों में से एक लड़की उनकी नहीं है. इसके बाद हम पूरे परिवार को पुलिस स्टेशन लेकर आए ताकि डिटेल में जांच की जा सके. 16 साल की लड़की और परिवार के बाकी सदस्यों को अलग-अलग कमरे में बैठाया और सबसे पूछताछ शुरू की, जिसके बाद सच धीरे-धीरे बाहर आने लगा और फिर 16 साल की लड़की ने बताया कि वह ही पूजा है.