Delhi Police: देश की राजधानी दिल्ली एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, न्यूज एजेंसी एनआई के मुताबिक यहां दिल्ली पुलिस में तैनात ACP अनिल सिसौदिया ने अपने आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से शव को बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि एसीपी की उम्र करीब 55 साल थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 3 दिन पहले ही एसीपी अनिल सिसौदिया की पत्नी का निधन हुआ था. गौरलतब है कि अनिल सिसोदिया साउथ वेस्ट इलाके में तैनात थे. दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. गौरलतब है कि अनिल सिसोदिया साउथ वेस्ट इलाके में तैनात थे.