Bareilly Accident: बरेली- नैनीताल हाइवे पर शनिवार रात भीषण हादसा हुआ. दरअसल एक डंपर और कार की आमने सामने की टक्कर हुई जिसके बाद कार को डंपर ने कुछ दूर तक घसीट दिया जिससे उसमें आग लग गई. इसमें झुलसने से कार सवार एक बच्चे समेत 8 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार का सीएनजी टैंक फट गया जिससे कार में आग लगी थी. सेंट्रल लॉक होने की वजह से कार में सवार लोग बाहर नहीं निकल पाए और आग में झुलस गए. पुलिस के आलाधिकारियों ने हालात का जायजा लिया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
उत्तर प्रदेश के बरेली के एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान कहते हैं, "भोजीपुरा के पास हाईवे पर एक हादसा हुआ... एक कार ट्रक से टकरा गई। कार घिसट गई और फिर उसमें आग लग गई... कार सेंट्रली लॉक थी, इसलिए आग के कारण कार के अंदर मौजूद लोगों की जान चली गई। शवों को बाहर निकाल लिया गया है। कार में 7 वयस्क और एक बच्चा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।"