गुरुवार उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लिए हादसों का दिन रहा. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एक जीप 600 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में करीब 9 लोगों की मौत की सूचना है. जीप 10 लोग सवार थे. सभी लोग होकरा मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे.
दूसरा बड़ा हादसा उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा में हुआ. यहां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई.
हादसे में 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बस में 80 यात्री सवार थे और बस गुजरात जा रही थी. सभी घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
इस हादसे की सूचना यहां से गुजर रहे दूसरे वाहन चालकों ने पुलिस को दी. सूचना के बाद नाचनी थाने से पुलिस, तेजम से राजस्व और आपदा राहत बचाव दल ने घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया.
बताया जा रहा है कि घटनास्थल अति दुर्गम क्षेत्र है. जीप करीब 600 मीटर से अधिक गहरी खाई से गिरते हुए नदी तक जा पहुंची. जबकि लोगों के शव खाई के बीच नजर आ रहे थे.
दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक खोयम के प्रधान हीरा सिंह मेहता का कहना है बीती रात भारी वर्षा हुई. जिसके चलते सड़क पर नाला बहने लगा और सड़क धंस गई. सड़क जानलेवा हो गई है.
जहां सड़क धंसी है, उसी स्थान पर इतनी बड़ी दुर्घटना हुई है. सभी ग्रामीण रेस्क्यू कर रहे हैं.
दूसरा बड़ा हादसा उत्तर प्रदेश के इटावा में हुआ. यहां मजदूरों को लेकर गुजरात जा रही बस अनियंत्रित होकर सड़प पर पलट गई. इस बस में 80 मजदूर सवार थे. हादसे में 30 मजदूर घायल हो गए, जिन्हें सैफई के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.