Delhi Fire: दिल्ली के नरेला के भोरगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया में भीषण आग लग गई है. आग की लपटें दूर दूर से दिख रही हैं. आग की वजह से अफरा तफरी का माहौल है. आग क्यों लगी? फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है.
आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी हैं. ये काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है. इस इलाके में रास्ते काफी संकरी है जिसकी वजह से दमकलकर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आग से जान माल के नुकसान की अभी जानकारी नहीं मिली है.
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके के दयालपुर मार्केट में स्थित कारखाने में शाम करीब 5.25 बजे आग लगने की जानकारी मिली. उन्होंने कहा कि आग बुझाने के लिए कम से कम छह दमकल वाहनों को सेवा में लगाया गया लेकिन आग तेजी से पूरी इमारत में फैल गई. अधिकारी ने कहा कि कम से कम 20 दमकल वाहनों से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है और बचाव अभियान जारी है