पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके की एक इमारत में सोमवार देर रात भीषण आग लगने से 40 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई, जबकि 26 लोगों को बचा लिया गया. अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी PTI को ये जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि आग इमारत के पार्किंग क्षेत्र में लगी और इसने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया.
बताया गया कि इस घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि दिल्ली दमकल सेवा ने 26 लोगों एवं दो पालतू जानवरों को बचा लिया.
मिली जानकारी के मुताबिक कुछ लोग खुद को बचाने के लिए बिल्डिंग की खिड़कियों से कूद गए. उन्होंने सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें देर रात आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियों को तुरंत काम पर लगाया.
Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में मुन्नेरु नदी में डूबने से 3 लोगों की मौत, ऐसे हुआ हादसा