उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शुक्रवार रात को हुए दो भीषण सड़क हादसों (Road Accidents) में आठ लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पहली घटना उन्नाव (Unnao) जिले के सफीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में उन्नाव-हरदोई मार्ग पर घटी. यहां सड़क किनारे खड़ी पुलिस की 112 नंबर (PRV) गाड़ी पर एक ट्रक पलट गया. ट्रक के नीचे दबने से तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जिसमें दो महिला सिपाही थीं. वहीं, एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दुख व्यक्त किया है.
दूसरी घटना रामपुर (Rampur) के टांडा थाना क्षेत्र में घटी. यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दूसरी गाड़ी से टकरा गई. हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि कार का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. टांडा के एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि सीकमपुर चौराहे के पास रोड ब्रेकर का अंदाजा नहीं मिला और तेज स्पीड से आ रही कार पलट गई. कार में सवार सभी 6 लोग शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर मुरादाबाद लौट रहे थे.