टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू(N Chandrababu Naidu) के रोड शो (Road Show) के दौरान मची भगदड़ (Stampede) में 7 से अधिक लोगों की मौत Death) हो गई. ये रोड शो नेल्लोर (Nellore) जिले के कंदुकुर(Kandukur) में चल रहा था. भगदड़ में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है.
ये भी पढ़ें-Tamilnadu: सदियों बाद एक गांव में दलितों को मंदिर में मिला प्रवेश, DM-SP के हस्तक्षेप से टूटी कुरीति
दरअसल आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू अपनी पार्टी के अभियान के तहत जिले का दौरा कर रहे थे और हजारों समर्थक कंदुकुर में उनका स्वागत करने के लिए एकत्र हुए थे. भगदड़ की घटना के बाद बीच में ही वह रोड शो छोड़कर अस्पताल चले गए जहां घायलों को भर्ती कराया गया है. उन्होंने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.
ये भी पढ़ें-UP Nikay Election: निकाय चुनाव में OBC आरक्षण के लिए पांच सदस्यीय आयोग गठित, जाने किस बनाया गया अध्यक्ष?