Jagannath Rath Yatra Accident: त्रिपुरा (Tripura) के उनाकोटि (Unakoti) में बड़ा हादसा हुआ है. यहां भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान 6 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम को उल्टा रथ यात्रा के दौरान हाईटेंशन लाइन (high-tension wire) की चपेट में आने से 15 लोग झुलस गए और 6 लोगों को मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक यह हादसा इस्कॉन मंदिर की ओर से निकाली जा रही 'उल्टा रथ यात्रा' उत्सव के दौरान कुमारघाट इलाके में शाम 4:30 बजे हुआ. इस लोहे से बने रथ को हजारों श्रद्धालु अपने हाथों से खींच रहे थे. इसी दौरान रथ 133 केवी ओवरहेड केबल के संपर्क में आ गया और ये बड़ा हादसा हो गया.
यहां भी क्लिक करें: Weather Update:मॉनसून ने आते ही मचाई तबाही, मुंबई में 1 व्यक्ति की मौत, अगले 5 दिनों तक होगी जोरदार बारिश
वहां मौजूद लोगों ने बताया कि करंट इतना जोरदार था कि लोगों के शरीर में आग लग गई. करीब 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हादस गंभीर बताई जा रही है. वहीं, हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. इस घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है.
घटना पर मुख्यमंत्री माणिक साहा (Tripura CM Manik Saha) ने शोक जताया है. सीएम ने कहा कि- इस दुखद हादसे में कई श्रद्धालुओं की जान चली गई और कुछ अन्य लोग घायल हो गए. राज्य सरकार इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. इस दुर्घटना में घायल लोगों के जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं.
हादसे के बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रथ बिजली के तार के संपर्क में कैसे आया.