ट्रक के अंदर धू-धू कर जलते इलेक्ट्रिक स्कूटरों (electric scooters ) का ये वीडियो नासिक (Nashik) से सामने आया है. यहां एक नहीं, दो नहीं बल्कि पूरे 20 स्कूटरों में आग लगी है. धुएं के गुबार को देखकर आग (caught fire) की भीषणता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें । Covid Cases in Delhi-NCR : चौथी लहर की आहट ! गाजियाबाद के बाद नोएडा में भी 13 छात्र और 3 टीचर संक्रमित
आसपास खड़े दमकल कर्मी (fire brigade) आग पर काबू पाने की कड़ी मशक्कत करते भी देखे जा सकते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रक के अंदर ऊपर की बर्थ में खड़े स्कूटरों में आग लगी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये घटना नौ अप्रैल की है और Jitendra EV के इलेक्ट्रिक स्कूटरों में उस समय आग लगी जब उन्हें फैक्ट्री से एक डीलरशिप पर ले जाया जा रहा था.
देश-दुनिया की LIVE ख़बरों के लिए CLICK करें
गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली. मालूम हो कि इससे पहले भी इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की घटना सामने आ चुकी हैं.