उत्तराखंड (Uttarakhand) के उधमसिंह नगर जिले में बाल दिवस के दिन खतरनाक सड़क हादसा हुआ. यहां सितारगंज (Sitarganj) में एक स्कूली बस (School Bus) की ट्रक (Truck) से खतरनाक टक्कर हो गई. इसके बाद स्कूल बस पलट गई. इस हादसे में एक टीचर और छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई. इसके अलावा 30 छात्राओं के घायल होने की खबर है.तहसीलदार सितारगंज के मुताबिक स्कूल बस में 51 छात्राएं, 5 टीचर और एक आया थीं. ये सभी बाल दिवस के मौके पर नानकमत्ता घूम कर वापस किच्छा लौट रहे थे.
ये भी पढ़ें- Delhi Crime: प्रेमिका के शव के 35 टुकड़े करने वाला ' कातिल आशिक' गिरफ्तार, पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घायल छात्राओं को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया. राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर ट्वीट कर दुख जताया. उन्होंने कहा कि सरकार मृतकों के परिजनों को कुल ₹2 लाख रुपए का मुआवजा व घायलों को निःशुल्क उपचार उपलब्ध करवाएगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच कें भी निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें-Viral News: गाजीपुर में प्रेमी ने गंगा नदी में लगाई छलांग, सुसाइड का Live Video आया सामने