पंजाब (Punjab) के पटियाला सेट्रल जेल (Patiala Central Jail) से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां छापेमारी के दौरान 19 की-पैड वाले मोबाइल (Mobile Phone) मिले हैं. ये सभी बेसिक मोबाइल हैं. इन्हें जेल की दीवार में छेद बनाकर छुपा रखा था.
अधिकारियों ने ली चप्पे-चप्पे की तलाशी
रविवार को अचानक हुई छापेमारी से जेल स्टाफ (Jail Staff) से लेकर कैदियों में हड़कंप मचा रहा. अधिकारियों ने एक-एक बैरक और जेल के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली. पंजाब के जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: Rajasthan NEWS: विवादो में घिरे CM अशोक गहलोत, रेप की घटनाओ को फांसी से जोड़ा
अधिकारियों ने अचानक की छापेमारी
बता दें कि पटियाला सेंट्रल जेल में रविवार को अधिकारियों ने अचानक छापेमारी की . फिलहाल ये पता नहीं लग सका है कि ये फोन किस-किस कैदी के हैं. पटियाला सेंट्रल जेल के अधिकारियों ने इन फोन को जांच के लिए भेज दिया है. ताकि कॉल रिकार्ड और सिम कार्ड की मदद से यह पता लगाया जा सके कि इनका इस्तेमाल किन लोगों से बातचीत के लिए किया गया है.
जेल प्रशासन पर सवाल
इस वारदात के बाद पंजाब जेल प्रशासन एक बार फिर से सवालों के घेरे में है. इसी साल जेल अधिकारियों ने इसी साल 31 मई को आठ मोबाइल फोन भी बरामद किए थे.