Maharashtra News: महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले से बच्चों के बिगड़ते स्वास्थ्य से मौतें होने की बड़ी खबर सामने आ रही है. अधिकारी द्वारा बताया जा रहा है कि पिछले तीन महीने में यहां के सिविल अस्पताल में 179 बच्चों की मौत हो चुकी हैं.
नंदुरबार के सीएमओ एम सावन कुमार ने बताया है कि- आंकड़ों पर नजर डालें तो नंदुरबार जिले में अब तक जुलाई में 75 मौतें, अगस्त में 86 मौतें और सितंबर में 18 मौतें हुई हैं.
सीएमओ ने बताया कि- मौतों के प्रमुख कारण जन्म के समय कम वजन, जन्म के समय दम घुटना, सेप्सिस और श्वसन संबंधी बीमारियां हैं.
यहां भी क्लिक करें: Viral Video: फरियादी को मुर्गा बनाने वाले SDM साहब पर एक्शन, डीएम ने पद से हटाया
सीएमओ एम सावन कुमार ने कहा- 70% मौतें 0-28 दिन के शिशुओं की होती हैं. यहां कई महिलाओं में सिकल सेल होता है जिसके परिणामस्वरूप प्रसव के दौरान जटिलताएं होती हैं. इन सभी मुद्दों को हल करने के लिए हमने मिशन 'लक्ष्य 84 दिन' शुरू किया है.