Mumbai attack: मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले की आज 15वीं बरसी है. इस मौके पर महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले की 15वीं बरसी पर पुलिस आयुक्त कार्यालय के परिसर में शहीद स्मारक में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीरों को पुष्पांजलि अर्पित की. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस भी शहीद स्मारक पहुंचे और प्राणों की कुर्बानी देने वाले वीरों को पुष्पांजलि अर्पित की.
वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले की 15वीं बरसी पर पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी. उन्होने ट्वीट कर रहा कि देश उन सुरक्षाकर्मियों हो हमेशा याद रखेगा जिन्होने अपने जीवन को देश के लिए न्यौछावर कर दिया