Tigers dies in Nilgiri: तमिलनाडु के नीलगिरी में 10 बाघों की मौत की हो गई है. जिसमें 6 शावक भी शामिल हैं. मृत बाघ शावकों की दो मां बाघिनों का अब तक वन विभाग को पता नहीं चल सका है. हालांकि यह मामला सामने आने के बाद अब नेशनल टाइगर कमीशन ने ऊटी का दौरा किया है.
जानकारी के मुताबिक बाधों के मौत की वजह का पता लगाने के लिए टाइगर कमीशन ने जांच शुरू कर दी है. गौरलतब है कि बाघों की हो रही मौतों से वन प्रेमियों में गहरा सदमा लगा है.