तमाम कवायदों और एहतियातों के बावजूद देश में ओमिक्रॉन के मामलों (Omicron case) पर ब्रेक नहीं लग रहा. शुक्रवार सुबह तक देशभर में कुल ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 357 पहुंच गई है. गुरुवार को 7 राज्यों में ओमिक्रॉन के 96 नए केस सामने आए. जिनमें अकेले तमिलनाडु में 33 और महाराष्ट्र में 23 मरीज मिले.
इन हालातों के मद्देनजर देश के कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू (Night curfew)तो कईयो ने सख्त पाबंदियों का ऐलान कर दिया है. खासकर क्रिसमस और न्यू ईयर के सेलिब्रेशन पर शिकंजा कस दिया गया. अब आप ये भी जान लीजिए कि किन राज्यों में कौन सी पाबंदियां लगी हैं.
देश भर में लौट रही हैं पाबंदियां
मध्य प्रदेश में रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान
जिम, कोचिंग, थिएटर में दोनों डोज ले चुके लोगों को ही मिलेगी एंट्री
दिल्ली में क्रिसमस-न्यू ईयर पर पब्लिक सेलिब्रेशन पर रोक
अगले आदेश तक होटल, बार, रेस्टोरेंट में 50% सिटिंग कैपिसेटी को मंजूरी
यूपी के नोएडा-लखनऊ में 31 दिसंबर तक धारा-144 लागू
महाराष्ट्र में स्कूल बंद, पब्लिक सेलिब्रेशन पर नई गाइडलाइंस जारी
ओडिशा, कर्नाटक में न्यू ईयर जश्न और पार्टियों पर रोक
तेलंगाना के गुडेम गांव में 10 दिन का लगा लॉकडाउन
ओमिक्रॉन का एक केस मिलने के बाद गांववालों ने ही लिया फैसला