LoC: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर भारतीय सेना (INDIAN ARMY) के जवानों ने LOC पर स्थित भारत के आखिरी गांव को एक अनमोल तोहफा दिया है. दरअसल जवानों ने यहां उत्तरी कुपवाड़ा जिले के मच्छल सेक्टर स्थित दन्ना नाले पर पुल का निर्माण (Construction of bridge over Danna Nullah) किया है. इस पूल का नाम मेजर भगत सिंह (Major Bhagat Singh) के नाम पर 'भगत ब्रिज' (Bhagat Bridge) रखा गया है. मेजर भगत सिंह ने 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान इसी सेक्टर में रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया था. यह गांव एलओसी पर भारत का आखिरी गांव है, जिसके पार पाकिस्तान है.
ये भी देखें : Independence Day 2023: 15 अगस्त को 76वां या 77वां स्वतंत्रता दिवस? दूर कीजिये कन्फ्यूजन
LOC पर स्थित इस गांव को भगत गांव के नाम से जाना जाता है. सेना ने गांववालों को समर्पित करते हुए इस पुल का 15 अगस्त को फीता काटकर उद्घाटन किया गया. इस ब्रिज का उद्घाटन 90 साल के मियां गुल खान ने किया. मियां गुल खान 1971 के युद्ध के जांबाज सिपाही रह चुके हैं.
भारतीय सेना के जवानों ने इस ब्रिज का एक वीडियो शेयर किया है. इस ब्रिज को भारतीय सेना के इंजीनियरों के कठिन प्रयास के बाद बनाया गया है. इस ब्रिज के न होने से यहां के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. यहां के लोग लंबे वक्त से एक पुल की मांग कर रहे थे.