Zorawar Light Tanks: भारतीय सेना (Indian Army) चीन को करारा जवाब देने और LAC के पास पहाड़ी इलाकों में तैनाती के लिए हल्के लेकिन बेहद मजबूत मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस टैंक (Tank equipped with modern technology) खरीदने जा रही है. चीन के खिलाफ हल्के-टैंक (light tanks) के लिए भारतीय सेना ने प्रोजेक्ट-जोरावर (Project Zorawar) शुरू किया है. ये खास टैंक हजारों किलोमीटर की ऊंचाई पर दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों सहित हर जगह और सभी मौसम में दुश्मन के दांत खट्टे कर सकते हैं.
FIFA ने भारतीय फुटबॉल संघ से बैन हटाया, भारत में होगा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप
जोरावर टैंक की खासियत
खास बात ये है कि लाइट टैंक के प्रोजेक्ट का नाम जम्मू कश्मीर रिसायत के पूर्व कमांडर, जोरावर सिंह (Commander Zorawar Singh) के नाम रखा पर गया है. जोरावर सिंह ने 19वीं सदी में चीनी सेना को हराकर तिब्बत में अपना परचम लहराया था. इस मेक-इन-इंडिया टैंक (Make in India Tank) जोरावर का वजन करीब 25 टन है. जबकि भारतीय सेना के पास फिलहाल जो टैंक हैं वे प्लेन्स और रेगिस्तान के लिए हैं. रूसी T-72 हो या फिर T-90 या फिर स्वदेशी अर्जुन टैंक. ये सभी टैंक 45-70 टन के हैं. जोरावर टैंक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ड्रोन एकीकरण, एक सक्रिय सुरक्षा प्रणाली, मिसाइल सिस्टम और मुख्य तोपों सहित अन्य प्रणालियां भी हैं. खबरों के मुताबिक, भारतीय सेना जल्द ही रक्षा मंत्रालय से लाइट टैंक लेने की मंजूरी लेने वाली है
Supertech Twin Towers Demolition: ट्विन टावर को गिराने का फैसला क्यों? जानें 18 साल की INSIDE स्टोरी