कनाडा के पीनीपेग सिटी में गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. रिपोर्ट्स की मानें तो लारेंस बिश्नोई की फेसबुक प्रोफाइल से पोस्ट किया गया जिसमें हत्या की जिम्मेदारी लेने की बात कही गई.
इस पोस्ट में लिखा गया कि ये सुक्खा जो बंबिहा ग्रुप का इंचार्ज बना फिरता था, उसका मर्डर हुआ है और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ग्रुप इसकी जिम्मेदारी लेता है. अन्य गैंगस्टर्स को भी इस पोस्ट में धमकी दी गई और कहा गया कि वो जहां चाहें भाग लें, उन्हें उनके पापों की सजा जरूर मिलेगी.
बता दें कि, गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा की कनाडा के पीनीपेग सिटी में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा पर 15 राउंड फायरिंग की गई. वहीं दूसरी तरफ पंजाब पुलिस गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.