पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) का अंतिम संस्कार 27 अप्रैल को दोपहर 1 बजे उनके गांव बादल में होगा. इसके लिए बकायदा तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. आज यानी बुधवार सुबह 10 से 12 तक प्रकाश सिंह बादल का पार्थिव शरीर चंडीगढ़ (Chandigarh) में पार्टी ऑफिस लाया जाएगा. यहां पर लोगों को उनके दर्शन करवाए जाएंगे. ABP न्यूज के मुताबिक चंडीगढ़ से उनके पैतृक गांव तक अंतिम यात्रा होगी. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री की अंतिम यात्रा राजपुरा, पटियाला, संगरूर और बठिंडा (Rajpura, Patiala, Sangrur and Bathinda) होते हुए बादल गांव पहुंचेगा.
बता दें प्रकाश सिंह बादल के निधन पर केंद्र सरकार ने दो दिनों यानी 26 और 27 अप्रैल को राष्ट्रीय शोक (National Mourning) की घोषणा की है.