राजस्थान के बाड़मेर में मिग -21 बाइसन लड़ाकू विमान ने आखिरी बार उड़ान भरी. भारतीय वायु सेना के नंबर 4 स्क्वाड्रन के मिग-21 बाइसन ने Su-30 MKI के साथ उड़ान भरी जिसकी जानकारी इंडियन एयर फोर्स के अधिकारियों ने दी.
बता दें कि भारतीय वायु सेना मिग-21 स्क्वाड्रनों को चरणबद्ध तरीके से हटा रही है और उनकी जगह स्वदेशी एलसीए मार्क-1ए लड़ाकू विमान लाने की तैयारी में है.
बता दें कि वायुसेना के मिग-21 विमानों के लगातार हादसाग्रस्त होने की वजह से वायुसेना ने इसके पूरे बेड़े की उड़ान पर रोक लगाई थी. उड़ान पर रोक लगाने का फैसला मई 2023 में लिया गया था.
बता दें कि वायु सेना का मिग-21 कई बार दुर्घटनाग्रस्त हुआ है और कई लोगों ने इसकी वजह से जान गंवाई है.