अस्पताल से RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) की तस्वीर सामने आने के बाद अब उन्हें एयर एंबुलेंस (Air Ambulance) से दिल्ली लाया जा सकता है. मंगलवार शाम पीएम मोदी (PM Modi) ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से फोन पर बात कर लालू यादव की स्वास्थ्य (Health) की जानकारी ली, और उनके जल्द ठीक होने की कामना की.
ये भी पढ़ें: अजमेर दरगाह का खादिम Salman Chishti गिरफ्तार, नूपुर का सिर कलम करने पर घर देने का किया था ऐलान
तेजस्वी की अपील
वहीं, तेजस्वी ने एक वीडियो जारी किया और कहा कि हम लोग अस्पताल में हैं. जहां गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव जी का इलाज चल रहा है. आपसे अपील है कि अस्पताल ना आएं. मरीजों को दिक्कत हो रही है. संक्रमण का भी खतरा है. ऐसे में आप अपने घर पर रहें और उनके स्वस्थ होने की दुआ करें.
दरअसल, मंगलवार को RJD अध्यक्ष की बेटी रोहिणी ने अस्पताल में भर्ती अपने बीमार पिता की दो तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए एक भावुक मैसेज लिखा. तस्वीरों में लालू यादव काफी कमजोर और बीमार लग रहे थे.
लालू यादव को क्या हुआ?
बता दें कि कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव फिलहाल पटना के पारस अस्पताल में आईसीयू में हैं. रविवार को अपने घर पर सीढ़ियों से गिर गए, जिससे उनके कंधे में फ्रैक्चर हो गया और कमर में भी चोट आ गई. हालांकि, इलाज के बाद वो रविवार को ही वापस घर आ गए, लेकिन सोमवार सुबह तड़के 3 बजे उनकी हालत बिगड़ने लगी, और आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल लालू यादव की हालत में सुधार की बात कही जा रही है, लेकिन बेहतर इलाज के लिए उन्हें जल्द ही दिल्ली लाया जा सकता है.