राजद सुप्रीम लालू यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर एक विवादास्पाद बयान दिया है. उन्होंने कहा- "मुंबई में नरेंद्र मोदी के नट्टी पर चढ़ने जा रहे हैं हमलोग आज के दिन. नरेंद्र मोदी के नट्टी पकड़े हुए हैं, उनको हटाना है." लालू ने मुंबई में होने वाली I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक के लिए मुंबई रवाना होने से पहले यह बातें पटना एयरपोर्ट पर कही. इस दौरान उनके साथ बिहार के डिप्टी सीएम और उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव भी थे.