Lal Qila Ramleela: दिल्ली के लाल किला मैदान में आयोजित रामलीला में कई नेता शामिल हुए. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मौजूदगी में रावण दहन का कार्यक्रम हुआ. राष्ट्रपति मुर्मू ने रावण के पुतले को दहन किया और देशवासियों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी.
उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए कहा, 'विजयादशमी का पर्व महान राष्ट्रों और मूल्यों की संस्कृति को दर्शाता है. बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत के रूप में मानव मूल्य के आदर्श का प्रतीक है. समाज में सच्चाई और मर्यादापूर्ण व्यवहार अपनाने की प्रेरणा ये पर्व देता है.'
उन्होंने आगे कहा, 'आज भी हम अपने बुराइयों का सामना कर रहे हैं, जो रावण की तरह भ्रष्टाचार, असमानता, अशिक्षा, जलवायु परिवर्तन से लेकर आतंकवाद के रूप में हमारे सामने खड़े हैं. इन चुनौतियों से निपटने में श्रीराम के जीवन के आदर्श हमारी मदद कर सकते हैं. हम सभी देशवासी मिलकर वर्तमान समय के रावण को परास्त कर सकते हैं.'
राष्ट्रपति ने आगे कहा, 'किसान या सरहद पर खड़ा जवान उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना प्रयोगशाला में कार्यरत वैज्ञानिक या राजधानी में बैठा कोई राजनेता है. साल 2027 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनने की मनोकामनाएं पूरी हों. भगवान श्रीराम से सिर्फ यही प्रार्थना है कि सभी की भलाई हो.'
वहीं, लवकुश रामलीला में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, दिल्ली एलजी वीके सक्सेना और कंगना रनौत शामिल हुईं. यहां पर कंगना रनौत के हाथों रावण दहन होगा. उधर, पीएम मोदी ने द्वारका-10 में चल रही रामलीला में रावण दहन किया.