मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में नामीबिया (Namibia) से लाए गए चीतों के बारे में हर कोई जानना चाहता है. तो चलिए आपको बताते है कि आज हम आपके लिए नामीबिया चीतों की क्या ताजा अपडेट लेकर आए हैं? नामीबिया (Namibia) से लाए गए तीन मादा चीतों ने 73 दिनों का क्वारंटीन पीरियड (Quarantine Period) पूरा कर लिया है. इसी के साथ नामीबिया (Namibia) से लाए गए सभी आठ चीते बड़े बाड़े में छोड़े जा चुके हैं. बता दें कि पहले दो नर चीतों को रिलीज किया गया था, इसके बाद एक नर चीते को बड़े बाड़े में छोड़ा गया. फिर रविवार को दो मादा चीतों को छोटे बाड़े से रिलीज कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें : Shraddha Murder Case: आफताब पर जानलेवा हमला, FSL रोहिणी के बाहर की घटना
वहीं सोमवार को छोटे बाड़ों में क्वॉरंटीन मादा चीता सवाना, शाशा और सियाया को भी रिलीज कर दिया गय. गौरतलब है कि नामीबिया से लाए आठ चीतों को प्रोजेक्ट चीता के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर 17 सितंबर को श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था.
ये भी पढ़ें : Crime News : 2 साल की बच्ची को खिलाने के लिए नहीं थे पैसे, बेटी को सीने से दबाकर मार डाला
दरअसल, कूनो नेशनल पार्क में चीतों को रहने के लिए बनाए गए बड़े बाड़े में तेंदुओं ने कब्जा कर लिया था. इनमें से चार तेंदुए तो समय रहते निकाल लिए गए थे, लेकिन एक तेंदुआ काफी प्रयास के बाद भी पकड़ नहीं आ रहा था. रविवार रात को इस तेंदुए ने भी बड़ा बाड़ा छोड़ दिया है. अब चीतों पर ये खतरा भी टल गया है.