Kuno National Park : मध्य प्रदेश के कूनो-पालपुर नेशनल पार्क (Kuno National Park) में जनवरी (January) महीने में 12 और चीते आने वाले हैं. इन चीतों को दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cheetahs) से भारत लाया जा रहा है. 12 चीतों में सात नर और पांच मादा हैं. इन चीतों को 6 महीने पहले ही क्वारंटीन कर दिया गया है. बताया गया कि कूनो नेशनल पार्क के अधिकारियों ने कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) की 20वीं बैठक के दौरान 12 चीतों को भारत लाए जाने और नेशनल पार्क में इसकी तैयारी पर प्रेजेंटेशन दिया.
Kuno National Park: सभी चीतों का क्वारंटीन खत्म, छोटे बाड़े से किए गए आजाद
केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक कूनो नेशनल पार्क में 12 चीतों को स्थानांतरित करने के लिए दक्षिण अफ्रीकी अधिकारियों के साथ चर्चा पूरी हो चुकी है. बता दें कि दक्षिका अफ्रीका आने वाले चीतों के लिए कूनो नेशनल पार्क में खास व्यवस्था की गई है. चीतों के लिए खास 14 बाड़े तैयार किए गए हैं. इनमें छह बाड़े पहले से ही बने थे.