राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन (President House) में 106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार (Padma Awards ) से सम्मानित किया. इन हस्तियों में देश के जाने-माने उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) भी शामिल रहे जिन्हें पद्म भूषण से नवाजा गया. पदम पुरस्कार से सम्मानित होने वाले कुमार मंगलम, बिड़ला परिवार की चौथी हस्ती बने हैं.
Amritpal Singh: 'गुरुद्वारे में बदला हुलिया'!...इस तरह पुलिस की आंखों में अमृतपाल ने झोंकी धूल
इसके अलावा पूर्व विदेश मंत्री और कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा को पद्म विभूषण, जानी-मानी प्लेबैक सिंगर सुमन कल्याणपुर को पद्म भूषण, और प्रोफेसर कपिल कपूर को साहित्य और शिक्षा के लिए पद्म भूषण प्रदान किया गया. वहीं स्टॉक मार्केट के जाने-माने इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला को मरणोपरांत पद्मश्री दिया गया.