Kohinoor Diamond: ब्रिटेन (Britain) में रखा भारत का कोहिनूर हीरा (Kohinoor Diamond) वापस आएगा? यह सवाल एक बार फिर सुखियों में है. दरअसल एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि ब्रिटेन के संग्रहालयों में रखे भारत (India) के कोहिनूर हीरा और अन्य मूर्तियों समेत औपनिवेशिक युग की कलाकृतियों को वापस लाने के लिए जल्द ही मोदी सरकार प्रत्यावर्तन अभियान चलाने की योजना बना रही है.
कोहिनूर को लेकर अखबार का दावा
इस बीच 'द डेली टेलीग्राफ' अखबार का दावा है कि यह मुद्दा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है. हालांकि आधिकारिक तौर पर भारत सरकार की और से फिलहाल इस मुद्दे पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. बता दें कि कोहिनूर पिछले हफ्ते के राज्याभिषेक के समय सुर्खियों में था.
कैसे ब्रिटेन पहुंचा भारत का कोहिनूर?
महाराजा रणजीत सिंह के खजाने से ईस्ट इंडिया कंपनी के हाथों में आने से पहले 105 कैरेट का हीरा भारत में शासकों के पास था और फिर पंजाब के विलय के बाद महारानी विक्टोरिया को भेंट किया गया था. डेली टेलीग्राफ अखबार ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि कोहिनूर को वापस लाने का मुद्दा भारत सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है.