KK Death: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके (Singer KK) की मौत को लेकर सवाल उठ रहे हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह बताया जा रहा है कि केके कोलकाता (Kolkata) के जिस नजरूल ऑडिटोरियम (Nazrul Auditorium) में परफॉर्मेंस दे रहे थे वहां कई खामियां थी. ऑडिटोरियम में AC का बंदोबस्त सही नहीं था. इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि ऑडिटोरियम में क्षमता से अधिक लोग मौजूद थे. 2700 लोगों की कैपेसिटी वाले ऑडिटोरियम में करीब 7000 लोग पहुंचे थे.
केके की बातों को किया गया नजरअंदाज
कई वीडियो में ये सामने आया है कि गर्मी बढ़ने पर केके ने लेजर लाइट्स को कम करने की बात भी कही थी. लेकिन उसे भी कम नहीं किया गया. यहां तक कि केके लगातार मैनजमेंट से AC का तापमान कम करने की गुजारिश कर रहे थे. लेकिन उनकी बातों को नजरअंदाज किया. आखिर में केके को घबराहट की शिकायत के बाद होटल के कमरे में ले जाया गया. हालात में कोई सुधार नहीं होने पर उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां पहुंचने पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: लंबे समय बाद आजम-अखिलेश की हुई मुलाकात, अस्पताल में मिटी दूरी
केके के सिर और चेहरे पर चोट के निशान?
चूंकी शो एक कॉलेज की ओर से आयोजित करवाया गया था ऐसे में एंट्री की कोई फीस नहीं थी. सिर्फ पास दिखाकर एंट्री मिल रही थी. ऐसे में चार गुना ज्यादा लोग वहां पहुंच गए. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में केके के सिर और चेहरे पर चोट के निशान मिलने की बात भी कही जा रही है. बता दें कि परफॉर्मेंस के दौरान केके की तबीयत बिगड़ी और वह कॉन्सर्ट वेन्यू से हड़बड़ी में बाहर निकले थे. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में केके पसीने से तरबतर दिख रहे हैं. उधर, कोलकाता पुलिस ने सिंगर केके की मौत के मामले में अननैचुरल डेथ का केस दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: लखीमपुर कांड में गवाह दिलबाग सिंह पर जानलेवा हमला, गाड़ी पर तीन राउंड फायरिंग