मध्य प्रदेश के खरगोन (Khargone Violence) का एक ऐसा वीडियो (Video) सामने आया है जो पूरे मामले को नया ट्वीस्ट दे सकता है... दरअसल वीडियो में उपद्रवी भीड़ मस्जिद (Mosque) में तोड़फोड करती दिखाई दे रही है. ये वीडियो ट्विटर पर जाकिर अली ने शेयर किया जिसमें कुछ युवक चेहरे पर रुमाल बांधे पत्थर फेंक रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि पुलिस भी मौके पर मौजूद है लेकिन भीड़ को उत्पात मचाने और पत्थरबाजी करने से नहीं रोका जा रहा है. आखिर में वहां लगे CCTV को भी तोड़ दिया गया.
ये भी पढ़ें । UP: योगी के राज में युवक की बेरहमी से पीटकर हत्या, पूर्व विधायक के भाई समेत 4 पर FIR
एक अन्य वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया गया कि मस्जिद में तोड़फोड़ के बाद मूर्तियां रखी गईं और पूजा-पाठ की गई. बताया गया कि हिंदू संगठनों ने पुलिस की मौजूदगी में ही मस्जिद में मूर्ति रख पूजा की. ये वीडियो खरगोन के सर्राफा बाजार की धान मंडी मस्जिद का बताया जा रहा है.
ख़बर है कि रामनवमी के अवसर पर मध्य प्रदेश के खरगोन में शोभायात्रा जब मस्जिद के पास से निकल रही थी तो कुछ लोगों ने पथराव किया. पथराव की इस घटना के बाद से ही इलाके में हिंसा फैली. इस मामले में अबतक करीब 100 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.