दिल्ली(Delhi) के पश्चिम विहार इलाके में गुरुवार को एक दीवार(wall) पर ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ (Khalistan Zindabad) और ‘रेफरेंडम 2020’ (Referendum 2020) के नारे लिखे नजर आए. इसकी जानकारी मिलने के बाद में पुलिस ने इसे हटवा दिया. इस बारे में दिल्ली पुलिस(Delhi Ploice) की PRO सुमन नलवा ने बताया कि कुछ लोगों ने दिल्ली के कुछ इलाकों में देश विरोधी नारे लिखे थे. मामले में जांच की जा रही है और कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह मामला सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित नहीं है.
ये भी पढ़ें-DCW चीफ स्वाति मालीवाल को कार चालक ने 10-15 मीटर तक घसीटा, AIIMS के पास बदसलूकी
उन्होंने आगे बताया कि दिल्ली पुलिस का हर वर्ग यह सुनिश्चित कर रहा है कि गणतंत्र दिवस से पहले कोई गलत गतिविधि न हो. इससे हमारी सुरक्षा प्रभावित नहीं होती है. उन्होंने कहा कि यह खुद को उजागर करने की कोशिश कर रहा है, वह खबरों में बने रहना चाहता है.