Kerala News: केरल पुलिस ने नाबालिग छात्रों के यौन उत्पीड़न के आरोप में तीन मदरसा शिक्षकों को गिरफ्तार किया है. शिक्षकों पर नेदुमंगडु के एक मदरसे में बच्चों से छेड़छाड़ करने और कुछ समय तक उनके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप है. पुलिस ने बताया कि तीन आरोपियों में से एक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.
पुलिस और बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) को कुछ अभिभावकों से मिली शिकायत के आधार पर गिरफ्तारी की गई.आरोपियों पर आईपीसी, POCSO एक्ट और किशोर न्याय अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.