Kerala News: मोबाइल चलाने से मना करने पर केरल में एक बेटे ने मां की हत्या कर दी. बेटे को मोबाइल चलाने की लत थी और मां बार-बार उसे मना कर रही थी. आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कन्नूर जिले के रहने वाले सुजीत ने मां रुग्मिनी का सिर पकड़कर दीवार पर पटक दिया था.
इसके बाद महिला की हालत बेहद खराब हो गई. परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया और कई दिन तक इलाज चलता रहा. शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
आरोपी बेटे ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है. हालांकि इस घटना के बाद मोबाइल की लत को लेकर सवाल उठने लगे हैं. इस तरह से मोबाइल के नशे में हत्या करना खौफ पैदा करने वाला है.
Viral Video: संगम नगरी में इंसानियत शर्मसार, डंडे से लटकाकर श्मशान ले जाना पड़ा शव