केरल में बिरयानी (Briyani) खाने के बाद एक 20 साल की लड़की की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 31 दिसंबर को कासगोड इलाके में अंजु श्रीपार्वती ने एक लोकल होटल (Hotel) से ऑनलाइन ऑर्डर (Online Order) कर बिरयानी मंगाई थी.
ये भी देखें: SC पहुंचा जोशीमठ केस, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने की जनहित याचिका में क्या हैं मांगें?
जिसे खाने के बाद उसे फूड प्वाइजनिंग (Food Poisioning) हो गई, उसे अस्पताल भी ले जाया गया पर बचाया ना जा सका. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है, और अब फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं मामले के सामने आने के बाद राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने भी जांच के आदेश दिए हैं.
ये भी देखें: दिल्ली पुलिस के लिए नया फरमान, शेयर करनी होगी रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक की लाइव लोकेशन