Kerala: केरल की विशेष अदालत ने एक मां को 40 साल 6 महीने की जेल और 20 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है. दरअसल, महिला पर आरोप है कि उसने अपने ब्वॉयफ्रेंड से अपनी 7 साल की मासूम बेटी का यौन उत्पीड़न कराया है. तिरुवंतपुरम की स्पेशल फास्ट ट्रैक कोर्ट में पॉक्सो एक्ट के तहत ये केस चला और आरोप सिद्ध होने के बाद अदालत ने सजा सुनाई. बता दें कि मामला चार साल पुराना है. उसी समय ही आरोपी युवक ने सुसाइड कर लिया था.
ये मामला मार्च 2018 और सितंबर 2019 के बीच हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी महिला ने अपने मानसिक रूप से बीमार पति को छोड़ दिया था. फिर अपनी बच्ची के साथ शिशुपालन नाम के एक व्यक्ति के साथ रहने लगी. अपने ब्वॉयफ्रेंड से उसने बेटी पर कई बार अत्याचार कराए.
पुलिस के मुताबिक, शिशुपालन की दरिंदगी के कारण बच्ची के प्राइवेट पार्ट में चोटें आई थीं. शिशुपालन पर महिला के 11 साल की बेटी के साथ भी रेप करने का आरोप है. हालांकि बच्चों ने किसी को भी जानकारी नहीं दी थी. बच्चियों की दादी ने इस घटना का खुलासा किया, तब मामला सामने आया. मुकदमा हुआ, फिर आरोपी युवक ने सुसाइड कर लिया था.
इसे भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा के सोनीपत में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3 रही तीव्रता