केरल में मलप्पुरम जिले (Malappuram district in Kerala) में तुवलथिरम समुद्र तट के पास रविवार की शाम को करीब 30 यात्रियों से भरी एक हाउसबोट के पलट जाने से (capsize of houseboat) अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में ज्यादातर बच्चे हैं. सुबह तक रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) जारी था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है.
Weather update Today: बारिश के साथ हुई दिल्ली-NCR की सुबह...साइक्लोन मोचा दिखाएगा असर
दरअसल केरल में मलप्पुरम जिले के तानुर (Tanur) इलाके में समुद्र के पास एक हाउसबोट रविवार यानी 7 मई की शाम डूब गई थी. हादसा रात के अंधेरे में हुआ, ऐसे में रेस्क्यू ऑपरेशन के समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. तस्वीरों में देख सकते हैं रेस्क्यू के लिए टॉर्च जलाकर (torch light) लोगों को ढूंढा जा रहा है. हादसे की वजह क्या थी, इसकी जांच की जा रही है और डूबी हुई नाव को समंदर के किनारे लाने की कोशिश की जा रही है.