Kedarnath Weather: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश चारधाम यात्रियों के लिए मुसीबत बन गई है. भारी बारिश के बीच प्रशासन ने केदारनाथ धाम (Rain in Kedarnath) की यात्रा पर रोक लगा दी है. केदारनाथ धाम में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है, जिसके बाद प्रशासन ने ये फैसला लिया है. प्रशासन का कहना है कि मौसम साफ होने के बाद ही यात्रा खोली जाएगी.
जानकारी के मुताबिक हजारों यात्री बारिश की वजह से फंस गए हैं. वहीं, प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए करीब 5 हजार यात्रियों (Chardham Pilgrim) को सोनप्रयाग और करीब 3 हजार यात्रियों को गौरीकुंड में रोका है. दोनों ही जगह बारिश हो रही है. रुद्रप्रयाग के जिला मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित ने कहा, 'केदारनाथ (Kedarnath) को भारी बारिश जारी रहने तक अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है.'
यहां भी क्लिक करें: IMD Alert: दिल्ली-मुंबई में मॉनसून की एंट्री, गुरुग्राम में जलभराव...जानिए किन जगहों पर जारी हुआ अलर्ट?
वहीं, उत्तराखंड (Uttrakhand Weather) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने यात्रियों से अनुरोध किया है. सीएम धामी ने अपील करते हुए कहा कि मौसम की जानकारी लेकर ही आगे की यात्रा का प्लान बनाएं. बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मानसून के दस्तक देने और अगले कुछ दिन तक बारिश जारी रहने के पूर्वानुमान के बीच आपदा नियंत्रण कक्ष का दौरा कर प्रदेश के हालात का जायजा लिया.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में हरिद्वार में 78 मिमी बारिश (Rain) हुई, इसके बाद देहरादून (Dehradoon) (33.2) और उत्तरकाशी (Uttarkashi) (27.7) में बारिश हुई है.