मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ ने सोमवार को वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर अपने ससुर की अस्थियां विसर्जित करने के बाद शाम को बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए.
मंदिर परिसर में पीएम जुगनाथ के पहुंचने पर 60 बटुकों और डमरु दल ने मंत्रोचार के बीच डमरू बजाकर स्वागत किया.बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ ने पूरे रीति रिवाज के साथ 30 मिनट तक पूजा अर्चना की.उसके बाद पीएम जुगनाथ ने देर शाम को दशाश्वमेध घाट पर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में भी हिस्सा लिया.
मॉरीशस के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए दशाश्वमेध घाट के आस पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. और पूरा घाट सुरक्षा घेरे में दिखाई दिया. मंदिर में पूजा करने के बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री को श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की काष्ट का मॉडल स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया गया.
ये भी देखें: राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर सऊदी क्राउन प्रिंस का जोरदार स्वागत, देखें Video