Karnataka News: कर्नाटक में एक दुल्हे को अपने शादी के कार्ड पर पीएम मोदी का नाम छपवाना भारी पड़ गया. दरअसल, शादी के कार्ड पर एक टैगलाइन का यूज किया गया था, जिसमें लिखा था, "आप जोड़े को जो सबसे अच्छा उपहार देंगे, वह है मोदी को एक बार फिर से पीएम चुनना.
फिर क्या था इसकी जानकारी चुनाव आयोग के पास पहुंची, तो टीम शादी से चार दिन पहले ही दूल्हे के घर पहुंच गई. आयोग को दूल्हे की सफाई रास नहीं आई. पुलिस के मुताबिक, टैगलाइन को लेकर दूल्हे के एक रिश्तेदार ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद यह पूरा बवाल शुरू हुआ.
ये भी पढ़ें: Amrita Pandey: अमृता ने सुसाइड से पहले शेयर किया था क्रिप्टिक पोस्ट, डिप्रेशन में थीं भोजपुरी एक्ट्रेस
यह पूरा मामला कर्नाटक के पुत्तुर तालुक में उप्पिनंगडी इलाके का बताया जा रहा है. यहां एक युवक ने अपनी शादी के निमंत्रण कार्ड पर पीएम मोदी के नाम का यूज किया था. इस घटना को लेकर राजनीतिक बहस भी शुरू हो गई है.
बता दें कि चुनाव आयोग ने इस टैगलाइन को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है.दूल्हे ने अपनी सफाई में बताया कि निमंत्रण कार्ड चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले 1 मार्च को छपवाए गए थे. इसके अलावा, निमंत्रण छापनेवाला प्रेस मालिक भी चुनाव आयोग और पुलिस की जांच के दायरे में है.