Karnataka: एक मां ने अपने 6 साल के मासूम बेटे को मगरमच्छ से भरी नहर में फेंक दिया. रूह कंपा देने वाली ये खबर आई है कर्नाटक से. जहां उत्तर कन्नड़ जिले में एक महिला ने पति से झगड़ा होने के बाद अपने ही बेटे को मगरमच्छ से भरी नहर में फेंक दिया. इस घटना के बाद बच्चे को ढूंढने के लिए लगाई गई सर्च टीम ने बच्चे की लाश मगरमच्छ के जबड़े से बरामद की. उसके शव के कुछ हिस्से को मगरमच्छ ने खा लिया था. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को जांच में पता चला है कि 6 साल का मासूम जन्म से ही गूंगा था इसलिए उसके पिता अक्सर अपनी पत्नी से ये कहते हुए झगड़ा करते थे कि तुमने कैसे बच्चे को जन्म दिया इसे फेंक दो.
पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
पुलिस ने बताया कि ये पति-पत्नी अक्सर अपने बड़े बेटे की हालात को लेकर एक-दूसरे से लड़ते थे. वो जन्म से ही बोल नहीं पाता था. उनका दो साल का एक और बेटा भी है. उन्होंने बताया कि सावित्री का 27 साल के पति रवि कुमार बड़े बेटे की दिव्यांगता को लेकर अक्सर उससे झगड़ा करता था और उससे सवाल करता था कि उसने ऐसे बच्चे को जन्म क्यों दिया. कभी-कभी तो वो कथित तौर ये भी कह देता था कि ‘बच्चे को फेंक दो’.
गूंगा बच्चा पैदा होने की वजह से झगड़ा करता था पति
पुलिस के अनुसार, शनिवार को सावित्री का फिर इसी बात पर पति से झगड़ा हुआ, जिससे नाराज होकर उसने कथित तौर पर अपने बड़े बेटे को मगरमच्छ से भरी नदी में फेंक दिया. पड़ोसियों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी तो पुलिसवाले भी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से बच्चे को बचाने के लिए तलाशी अभियान चलाया, लेकिन अंधेरा होने के कारण पुलिस बच्चे को ढूंढ नहीं पाई.
ये भी पढ़ें: Ahmedabad Schools Bomb Threat: अब अहमदाबाद के स्कूलों को भेजा गया धमकी भरा ईमेल, जानें पूरा मामला