कर्नाटक (Karnataka) के बीदर (Bidar) में दशहरा (Dussehra) के मौके पर निकाले गए जुलूस के दौरान एक ऐतिहासिक मस्जिद में जबरन घुसकर पूजा, नारेबाजी और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस एक्शन मोड में है. पुलिस ने पूरे मामले में 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पूरे मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किए जाने की खबर है. मुस्लिम संगठनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने की सूरत में विरोध प्रदर्शन की बात कही है, जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: छर्रा BJP विधायक के गुर्गों की करतूत, टोल मांगने पर कर्मचारियों से की मारपीट
आरोप है कि दहशरा जुलूस में शामिल लोगों ने बीदर के महमूद गवां मदरसे (Mahmud Gawan Madrasa) का ताला तोड़ दिया. लोगों ने मदरसे में घुसकर पूजा की और 'जय श्री राम' के नारे लगाए. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने इस घटना का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि सीढ़ियों पर खड़ी भीड़ अंदर जाने की कोशिश कर रही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए ओवैसी ने लिखा- ये ऐतिहासिक महमूद गवान मस्जिद और मदरसे की तस्वीर है, जो पांच अक्टूबर के हैं. उपद्रवियों ने गेट का ताला तोड़कर इस जगह का अपमान करने की कोशिश की. बिदर पुलिस और बीएस बोम्मई...आप ये सब होने की इजाजत कैसे दे सकते हैं ? बीजेपी इस तरह की चीजें सिर्फ मुसलमानों को नीचा दिखाने के लिए कर रही है.'
इस बीच बीदर के कई मुस्लिम संगठनों ने इस घटना की निंदा की. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है. इतना ही नहीं गिरफ्तारी नहीं होने की सूरत में विरोध प्रदर्शन तेज करने की चेतावनी भी दी. बता दें कि 1460 के दशक में बने बीदर का महमूद गवां मदरसा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India) के तहत आता है और ये राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों की लिस्ट में शामिल है.
इसे भी पढ़ें: Emirates Flight: ...जब आसमान में परोसा गया प्रयागराज में बना आम का अचार, पूर्व मंत्री ने शेयर किया Video