Free MBBS Course : आज के दौर में जब पढ़ाई का खर्च बेहद ज्यादा हो रहा है, ऐसे में कर्नाटक में एक मेडिकल कॉलेज में MBBS का कोर्स मुफ्त में कराया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में बेंगलुरु के पास चिकबलपुर में हाल ही में इस मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया. इसका नाम श्री मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (Sri Madhusudan Sai Institute of Medical Sciences and Research) है. इस कॉलेज में एमबीबीएस (MBBS) कोर्स की 100 सीटें हैं. हालांकि एडमिशन National Eligibility-cum-Entrance Test (NEET) के आधार पर ही होगा.
देश के प्राइवेट मेडिकल कॉलेज MBBS कोर्स के बदले में 80 लाख रुपये से डेढ़ करोड़ रुपये तक की फीस वसूलते हैं. इस कॉलेज में न सिर्फ कोर्स फ्री होगा बल्कि यहां आवास और भोजन भी मुफ्त होगा. इस मेडिकल कॉलेज की स्थापना सदगुरु श्री मधुसूधन साई ने की है. अस्पताल में इलाज भी बिल्कुल मुफ्त है.
ये भी देखें- MBBS in Hindi: हिंदी में भी MBBS की पढ़ाई ! 16 अक्टूबर को शाह करेंगे 1st ईयर की हिंदी किताबों को लॉन्च