Karnataka Election : 'इस बार डबल इंजन चोरी हो गया, PM बताएं किस इंजन को कितना मिला' राहुल ने बोला हमला

Updated : May 07, 2023 21:34
|
Editorji News Desk

कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को यहां बीजेपी और कांग्रेस की कई चुनावी रैलियां और जनसभाएं हुईं और दोनों दल के नेता एक दूसरे पर हल्ला-बोल करते दिखे. इसी कड़ी में राहुल गांधी ने आनेकल में जनसभा के दौरान कर्नाटक में कथित भ्रष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘‘चुप्पी’’ पर सवाल उठाया.

उन्होंने पूछा कहा प्रधानमंत्री यहां के भ्रष्टाचार से वाकिफ हैं. आप इसे ‘डबल इंजन’ की सरकार कहते हैं. इस बार डबल इंजन चोरी हो गया है. मोदी जी, कृपया कर्नाटक के लोगों को बताएं कि किस इंजन को 40 प्रतिशत कमीशन में से कितना मिला.

कांग्रेस नेता ने कहा कि कर्नाटक में ठेकेदारों के संगठन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा कि उनसे 40 प्रतिशत कमीशन लिया गया, लेकिन प्रधानमंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया.

उन्होंने कहा कि राज्य में घोटाले पर घोटाले होते रहे, पुलिस उप-निरीक्षकों, सहायक प्रोफेसर, सहायक इंजीनियर की भर्ती और मैसूर सेंडल साबुन बनाने वाली कर्नाटक सोप्स एंड डिटर्जेंट लिमिटेड में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुईं.

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मैसूर सेंडल घोटाले में एक विधायक के बेटे को आठ करोड़ रुपये की नकदी के साथ पकड़ा गया था और भाजपा के एक विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री का पद 2,500 करोड़ रुपये देकर खरीदा जा सकता है.’’

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘यहां कर्नाटक में जो भ्रष्टाचार हुआ है, उससे छह साल का बच्चा भी वाकिफ है’’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री आते हैं और कहते हैं कि कांग्रेस नेताओं ने उन्हें 91 बार गाली दी, लेकिन उन्हें पहले कर्नाटक को बताना चाहिए कि उन्होंने भ्रष्टाचार की जांच के लिए क्या किया, कौन सी जांच हुई और कितने लोगों को जेल हुई. उन्होंने कहा, ‘‘सभी जानते हैं कि यहां डबल इंजन की सरकार है. अगर कर्नाटक में चोरी हुई है, तो दिल्ली को फायदा हुआ होगा। नहीं तो प्रधानमंत्री कर्नाटक सरकार के लिए कुछ करते.’’

राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने संसद में मोदी से अडाणी समूह के अध्यक्ष कारोबारी गौतम अडाणी के साथ उनके संबंध के बारे में पूछा था, जिसके बाद लोकसभा की सदस्यता से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मैंने भ्रष्टाचार का सवाल उठाया और मुझे संसद से बाहर कर दिया गया। प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं’’. तीन साल पहले कर्नाटक में जो सरकार सत्ता में आई वह ‘चोरी’ से आई थी. कांग्रेस नेता ने जनसभा में कहा, ‘‘आपकी सरकार तीन साल पहले चोरी हो गई थी. आपने किसी को चुना और आपको कोई और मिल गया क्योंकि विधायक खरीदे गए थे. जो सरकार चोरी से आई है, वह चोरी करेगी, यह चोरी के अलावा कुछ नहीं जानती है.’’

Karnataka Elections

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?