Karnataka Election: क्या कर्नाटक विधानसभा चुनाव का नतीजा 2023 में होने वाले राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथ-साथ 2024 के लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha Elections) को प्रभावित करेगा? जी हां...यह सवाल चुनावी मौसम में पूछे जा रहे हैं. दरअसल कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस (congress) के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है, लेकिन BJP के लिए यह बहुत बड़ा टेस्ट है. अगर बीजेपी कर्नाटक चुनाव में जीत हासिल कर लेती है तो 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्ष (opposition) को तगड़ा झटका लगेगा, क्योंकि लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष का बड़ा धड़ा गठबंधन बनाने में जुटा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) इसकी अगुवाई कर रहे हैं. विपक्ष को ऐसे लगता है आने वाले चुनाव में बीजेपी के खिलाफ सबको एक साथ चुनाव लड़ना चाहिए.
लेकिन अगर कर्नाटक चुनाव में बीजेपी को हार मिलती है तो विपक्ष का मनोबल सातवें आसमान पर होगा. उन्हें गठबंधन को मजबूत करने में बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. विपक्ष के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के खिलाफ बोलने का और मौका मिल जाएगा.
यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों या अमित शाह...बीजेपी को जीताने के लिए कोई कसर छोड़ नहीं रहे हैं. लगभग हर रोज पीएम मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ या फिर पार्टी चीफ जेपी नड्डा (PM Modi, Amit Shah, Yogi Adityanath, JP Nadda) चुनावी राज्य में रैली और सभा कर रहे हैं.
चुनावी सभा और रैलियों में भीड़ देखकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) और अन्य नेता बेहद उत्साहित हैं. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) एक के बाद एक रैलियां कर रही हैं, लोगों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रही हैं. कांग्रेस के स्थानीय नेता डीके शिवकुमार, सिद्दारमैया (DK Shivakumar, Siddaramaiah) समेत बीजेपी छोड़ कांग्रेस आए सभी नेता जमकर पसीना बहा रहे हैं. ऐसे में बीजेपी किसी भी तरह से कई चांस नहीं लेना चाहती है. यही वजह है कि हाल के दिनों में दिए गए विवादित बयानों को छोटे से लेकर बड़े नेताओं ने इसको मुद्दा बनाया और जनता के बीच गए.