Karnataka Election Exit Poll 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होते ही अलग-अलग चैनलों के एग्जिट पोल सामने आ गए हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल के मुताबिक कर्नाटक में कांग्रेस (Congress) आसानी से सरकार बना लेगी. ABP C-VOTER EXIT POLL के मुताबिक कांग्रेस को 100-112 सीटें मिल सकती हैं, BJP को 83-95 सीट, JDS को 21-29 सीटें और अन्य को 6 सीटें मिल सकती हैं.
वहीं India Today-Axis My India के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस को भारी बढ़त है. कर्नाटक में कांग्रेस को 122-140 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं राज्य के सत्ता में काबिज BJP 62-80 और JDS के खाते में सिर्फ 20-25 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं अन्य के खाते में 0-3 सीटें जाते दिख रही हैं.
ZEE NEWS और MATRIZE के एग्जिट पोल के मुताबिक, कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है और उसे 103-118 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी को 79-94 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं जेडीएस को 25-33 सीटे मिल सकती हैं. इसके अलावा अन्य के खाते में 2 से 5 सीटें जा सकती हैं.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बी.एस. येदियुरप्पा ने कहा कि हम बहुमत हासिल करने वाले हैं और कर्नाटक में सरकार बनाने वाले हैं. वहीं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री वरिष्ट्र कांग्रेसी नेता एम वीरप्पा मोइली ने कहा कि राजनीति में मेरे 55 वर्षों के अनुभव के अनुसार कांग्रेस को बहुमत मिलना चाहिए. कर्नाटक में कांग्रेस बहुमत हासिल कर सरकार बनाएगी. यहां की जनता वर्तमान सरकार के खिलाफ है और वो इस सरकार को हटाना चाहती है.
कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को वोटिंग हुई और उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. वोटिंग परसेंटेज की बात करें तो शाम 5 बजे तक 65.69% वोट पड़े.