Karnataka Election 2023: अब जूनियर खड़गे ने PM मोदी पर दिया आपत्तिजनक बयान, कह दी ये बात

Updated : May 01, 2023 16:26
|
Editorji News Desk

Karnataka Election 2023 : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge)  के बाद अब उनके बेटे प्रियांक खड़गे (Priyank Kharge) ने भी प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) पर आपत्तिजनक बयान दिया है. प्रियांक खरगे ने गुलबर्गा में बंजारा समुदाय (Banjara Community) की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 'अगर ऐसा नालायक बेटा होगा तो घर कैसे चलेगा? 
दरअसल प्रियांक खड़गे गुलबर्गा में एक चुनावी रैली(election rally) में बोल रहे थे. उन्होंने PM मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि जब आप गुलबर्गा आए, तो आपने बंजारा समुदाय को चिंता न करने के लिए कहा. आपने उन्हें कहा कि दिल्ली में बनारस का बेटा बैठा हुआ है. जूनियर खड़गे ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने खुद को बंजारा समुदाय का बेटा बताया. लेकिन बेटा अगर ऐसा नालायक है तो घर कैसे चलेगा? खुद को बंजारा समुदाय का बेटा बताकर उन्होंने बंजारा समुदाय के लिए आरक्षण की समस्या खड़ी कर दी.
 
मल्लिकार्जुन खड़गे को देनी पड़ी थी सफाई 
 कुछ दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक के कलाबुर्गी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयांदिया था. खड़गे ने अपने बयान में पीएम मोदी को जहरीला सांप बताया था. इसके बाद से खड़गे भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर आ गए थे. हालांकि विवाद ने जब तूल पकड़ा इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने सफाई भी पेश की थी. उन्होंने सफाई में कहा कि मैंने पीएम को नहीं बल्कि बीजेपी की विचारधारा को जहरीला सांप बोला था. खड़गे के खेद जताने के बावजूद PM समेत बीजेपी के तमाम नेताओं ने इस बयान को मुद्दा बनाया है. 

कौन हैं प्रियांक खड़गे? 
प्रियांक खड़गे अभी भी कलबुर्गी जिले की चितापुर सीट से विधायक हैं. वह दो बार से विधायक हैं. वह 2016 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार में आईटी, बीटी और पर्यट मंत्री थे. वह सबसे कम उम्र के मंत्री थे. वह अपने पिता की तरह आंबेडकरवादी हैं. उन्होंने ग्राफिक्स और एनिमेशन डिजाइन की पढ़ाई की है. उनकी पत्नी श्रुति खड़गे है. प्रियांक एनएसयूआई में महासचिव, राज्य महासचिव रह चुके हैं. फिर वह कर्नाटक कांग्रेस के युवा कांग्रेस सचिव, महासचिव, उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्होंने 2009 में चुनावी राजनीति में कदम रखा था.

Karnataka Assembly Election

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?