कर्नाटक विधानसभा की वोटिंग (karnataka assembly elections) से ठीक एक दिन पहले चुनाव आयोग (election Commission) ने सार्वजनिक तौर पर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) के पाठ पर रोक लगा दी है. ये खबर मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से . जिसके मुताबिक चुनाव आयोग ने मंगलवार यानी 9 मई और 10 मई को वोटिंग के दौरान (during voting) हनुमान चालीसा के पाठ पर रोक लगाई है.
यहीं नहीं बेंगलुरू के वीर अंजनेय मंदिर (Veer Anjaneya Temple in Bangalore) में हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं को भी चुनाव आयोग ने रोक दिया. आयोग के अधिकारियों ने इसके पीछे धारा-144 का हवाला दिया है. चालीसा पाठ के दौरान केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने 'जय श्री राम' का नारा लगाया. दूसरी तरफ खुद CM बोम्मई (CM Basavaraj Bommai) भी हुबली में हनुमान चालीसा का पाठ करते नजर आए हैं.