Karnataka CM Face: क्यों बदले-बदले नजर आए सिद्धारमैया, सीएम फेस में देरी की वजह क्या?

Updated : May 16, 2023 20:56
|
Editorji News Desk

Karnataka CM Face: कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री (CM Face) के नाम की घोषणा में अभी और देर हो सकती है. खबरों के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun kharge) अपना फैसला लेने से पहले राज्य के और विधायकों से मिलना चाहते हैं. खड़गे ने मंगलवार को अपने आवास पर सीएम रेस में सबसे आगे चल रहे दो नेताओं, सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार से मुलाकात की.

हालांकि, कई रिपोर्ट्स में पूर्व सीएम सिद्धारमैया को ही एक बार फिर सीएम बनाने की संभावना जताई है, लेकिन मंगलवार शाम जब सिद्धारमैया कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल के निवास पर पहुंचे तो वो उनके तेवर बदले बदले से नजर आए. सिद्धारमैया से खड़गे को लेकर बैठक के बारे में पूछने पर वो गुस्से में रिपोर्ट्स की माइक हटाते नजर आए, फिर कहा कि वो इस बारे में कुछ नहीं बोलना चाहते.

कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री चुनने के लिए कांग्रेस में मंगलवार को भी गहन मंथन जारी रहा और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहले राहुल गांधी के साथ चर्चा की फिर पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे दोनों नेताओं सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार से मुलाकात की. खरगे ने सोमवार को भी पार्टी के तीनों पर्यवेक्षकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ विस्तृत चर्चा की थी। पर्यवेक्षकों ने नवनिर्वाचित विधायकों की राय के आधार पर उन्हें अपनी रिपोर्ट भी सौंपी थी.

इस बीच, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जी परमेश्वर ने अपनी दावेदारी पेश करते हुए कहा कि अगर पार्टी आलाकमान उन्हें मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी देती है तो वह इसे संभालने के लिए तैयार हैं. खरगे ने कर्नाटक में पार्टी विधायक दल का नेता चुनने के लिए मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक कर विस्तृत चर्चा की. खरगे के आवास पर हुई इस बैठक में पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला शामिल हुए.

Karnataka CM

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?